PANI PAR PRABHU Lyrics – Parastish by Subham Sharma
PANI PAR PRABHU
(Ft. Nisha Yadav, Shubham Sharma)
Lyrics :
पानी पर प्रभु तेरे साथ मैं चलू
तूफानों में भी तेरे संग रहूं
ये पानी ना डूबाए तू साथ है जो
ये तूफान ना डराए तू साथ है जो
यीशु…यीशु…
चलती मैं जहां तू चलता संग मेरे
होती जब उदास तू भरता ख़ुशी से
मेरी राहों में मेरे साथ है मेरा प्रभु
मेरे दुख में मेरे साथ है मेरा प्रभु
यीशु…यीशु…
मैं मंदिर तेरा तू मुझमें रहता है
तू उद्धार मेरा वचन ये कहता है
मेरा सुर और मेरा साज़ है मेरा प्रभु
मेरी भूख और मेरी प्यास है मेरा प्रभु
यीशु…यीशु…यीशु…यीशु…आ
Songwriter: Rohit Tanwar