यीशु मसीह YESHU MASIH Lyrics – TESLIN SHAJI, GILL DEEP & AJAY KUMAR BHATTI
यीशु मसीह मेरा खुदा
मैं उसकी आराधना करूंगा
जीवन में कठिनाइयों के समय
मैं उसकी महिमा गाता रहूंगा
1 यीशु ने क्रूस पर जान अपनी
दी
ताकि मैं बच जाऊं
पापों की जिंदगी से मुक्त किया
आनंद जीवन को मैं पाओ
अपने दिल और जान से मैं उसके नगमे गाता रहूंगा
यीशु मसीह मेरा खुदा——-
2 आज भी यीशु बुला रहा
बाहें फैलाए हैं वह खड़ा
पाप के बोझ से दबे लोगों
यीशु तुम्हें है बुला रहा
उसके वचन की सच्ची बातें
सारे जगत में सुनता रहूंगा
यीशु मसीह मेरा खुदा—-
Song : Yeshu Masih
♪ Singer : Teslin Shaji
♪ Music : Gill Deep
♪ Lyrics : Ajay Kumar Bhatti